ग्वालियर में बैग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा युवक बोला, - मेरी यहां डीएम पद पर पोस्टिंग हुई है जॉइन कराओ, पुलिस को चकमा देकर फरार

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
ग्वालियर में बैग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा युवक बोला, - मेरी यहां डीएम पद पर पोस्टिंग हुई है जॉइन कराओ, पुलिस को चकमा देकर फरार

देव श्रीमाली GWALIOR. ग्वालियर की कलक्ट्रेट में शनिवार को उस समय अजीब हालात बन गए जब बैग लेकर एक युवक कलेक्टर के स्टेनो के पास पहुंच गया । वह पूरे एटीटयूड में था । उसने स्टेनो से कहा कि उसकी पोस्टिंग यहां हुई है । उन्हें जॉइन कराइये। स्टेनो ने पूछा किस पद पर तो उसका जबाव सुन हड़कम्प मच गया । उसने बोला वह जिले के नए कलेक्टर हैं । इसके बाद वहां हड़कम्प मच गया लेकिन बाद में वह वहां से भाग निकला।



बताया वह 2020 का आईएएस



जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट के स्टेनो कक्ष में एक स्मार्ट सा युवक पहुंचा । वह एक हाथ मे अपना बड़ा बैग लिए हुआ था और दूसरे में हेलमेट। स्टेनो से मिलते ही उसने कहा कि वह आ गया है अब जल्दी से उसे जॉइन करवाइए। स्टेनो ने उससे पूछा कि उनकी यहां किस पद पर पोस्टिंग हुई है तो उसने कहा कलेक्टर । मैं 2020 बैच का आईएएस हूं और यहां का नया डीएम हूं। 



सुरक्षा गार्ड से पूछा मेरी कार कहां है

युवक ने बताया कि उसकी नियुक्ति सीधे राष्ट्रपति द्वारा की गई है। उसने गार्ड से पूछा मेरी कार कहां है जबकि स्टेनो से कहा ,चलो मेरा चेम्बर दिखाओ। युवक की हरकतों से पहले तो सब हैरान हो गए लेकिन तत्काल ही समझ भी आ गया कि यह कोई सिरफिरा है। इसके बाद चुपके से इसकी खबर वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को भे दे दी गई और उस युवक को बातों में लगाकर रखा गया।



पुलिस को चकमा देकर निकल भागा



इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आई । कलेक्ट्रेट के लोगों ने इस युवक को बातों में उलझाकर काफी देर तक रोके रखा और पुलिस के आने के बाद उसके हवाले कर दिया। पुलिस उसे लेकर वहां से थाने के लिए निकली लेकिन पुलिस की लापरवाही से वह चकमा देकर अपनी स्कूटी पर बैठकर फरार हो गया। पुलिस अब स्कूटी के नम्बर के आधार पर उसकी तलाश में जुटी है जो किसी एम शाक्य के नाम से रजिस्टर्ड है।



यह था मामला



शुक्रवार दोपहर को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह कार्यालय से बाहर एक दौरे में व्यस्त थे। उनके स्टेनो अभिषेक तिवारी और विद्यासागर जायसवाल बैठे हुए थे। इसी बीच युवक हाथ में बैग लिए स्टेनो कक्ष में आया और बोला मुझे ग्वालियर कलेक्टर पद पर ज्वाइन करना है,ज्वाइन करवाइए। मेरा चैंबर कहां है। यह सुन स्टाफ चौंक गया और बैठाते हुए नियुक्ति पत्र मांगा तो उसने कहा राष्ट्रपति के यहां से नियुक्ति हुई है,पत्र नहीं है। उसने चैंबर और नेमप्लेट भी पूछी। इसके बाद कलेक्ट्रेट के सुरक्षाबल ने गार्डों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। थाने से एएसआइ भूपेंद्र कटारे बाइक से कलेक्ट्रेट पहुंचे। युवक स्कूटर क्रं एमपी07 एसएम 0679 से आया था। एएसआई ने युवक को स्कूटर से पीछे आने को कहा लेकिन वह कुछ दूरी पर चलने के बाद स्कूटर से भाग गया।

 

 


Gwalior News ग्वालियर न्यूज Gwalior Collectorate Fake Collector in Gwalior ग्वालियर में फर्जी कलेक्टर ग्वालियर कलेक्ट्रेट  में फर्जी कलेक्टर